..31 वे साल में वो Business में fail हो गया. 32 वें साल में वो state legislator का चुनाव हार गया, 33 वें साल में उसने एक नया business try किया, और फिर fail हो गया. 35 वें साल में उसकी मंगेतर का निधन हो गया. 36 वें साल में उसका nervous break-down हो गया. 43 वें साल में उसने कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा पर हार गया, 48 वें साल में उसने फिर कोशिस की पर हार गया. 55 वें साल में उसने Senate के लिए चुनाव लड़ा पर हार गया, अगले साल उसने Vice President के लिए चुनाव लड़ा पर हार गया. 59 वें साल में उसने फिर से Senate के लिए चुनाव लड़ा पर हार गया. 1860 में वो आदमी जो Abraham Lincoln था अमेरिका का 16 वाँ राष्ट्रपति बना.
अब्राहम लिंकन जी की सफलता इस बात का प्रमाण है, कि "लहरों के डर से नौका पार नही होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती, और निकम्मों की कभी जय-जयकार नहीं होती".
No comments:
Post a Comment